30 December 2015

नया साल इसी तरह मनाते रहना होगा

नए साल का स्वागत करें इस तरह...

नए साल का स्वागत करें इस तरह, कोई साथी मिला पुराना जिस तरह |

भूल जाएँ पुरानी सब शिकायतें, मिल कर करें नई शुरुआतें |


कल जो नया था आज पुराना हुआ, आज जो नया है कल पुराना होगा |

नए से पुराने का और कल से आज का, यूँ ही मिलन कराते रहना होगा |

जब ये दोस्त पुराना हो जाये, कभी सीख और कभी फटकार देता जाये,

तब भी इसे नए सा मान देते रहना होगा |

नया साल इसी तरह मनाते रहना होगा |

दीपा रॉय चौधुरी





No comments:

Post a Comment

Follow my blog